HTML KYA HOTA HAI

HTML KYA HOTA HAI? आसान तरीका से हिंदी में समझिए.

आज का जमाना इंटरनेट का है और चाहे आप वेबसाइट पर 

कुछ पढ़ने या देखने आते होंगे या वेबसाइट पर कुछ पढ़ने या 

देखने आते होंगे या वेबसाइट बनाना चाहते होंगे लेकिन 

HTML का नाम तो जरूर सुने होंगे ऐसे में आज का यह 

पोस्ट आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे की.


  • HTML KA FULL FROM KYA HOTA HAI?
  • HTML KYA HOTA HAI?
  • HTML KAISE BANA SAKTE HAI
  • WEBSITE BANANE KE LIYE HTML SIKHNA JRURI HAI YA NHI


अगर बात करें HTML के FULL FROM की तो इसका 

full form होता है hyper text makeup language.




 अब आपके दिमाग में चलता होगा की यह होता क्या है तो 

आपको मैं बता दूं की यह एक language जिसकी मदद से

 आप कोई भी webpage Create कर सकते हैं,

इसको अच्छे से समझने के लिए आपको एक Example से समझाता हूं।




अभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि

 आपने मेरा वेबसाइट खोला है इंटरनेट के मदद से और आप 

यह जो text पढ़ रहे हैं इसमें जो लिखा है सब के सब एक 

वेब पेज का पाठ है, जो की HTML LANGUAGE कोई 

भी वेबसाइट जो जब भी खोलते हैं तो वो HTML मैं ही  लिखा होता है।

HTML KYA HOTA HAI?

अब आपके दिमाग में यह आता होगा की सब के सब 

HTML में ही क्यों लिखा होता ? तो इसका जवाब है की जब

 इंटरनेट के help  से इंफॉर्मेशन को एक जगह से दूसरे जगह 

शेयर करनी की बात आई तो उस Time जो language 

create हुआ वह HTML ही था और उसको पढ़ने के लिए 

वेब ब्राउज़र को समझाया जाता है जिससे होता यह है कि जो 

भी चीज HTML में लिखा होता है उसको वेब ब्राउज़र अपनी
 अनुसार हम सबको दिखाता है



अब च चुंकि शुरू से सभी ब्राउज़र को HTML 

LANGUAGE को दिखने के लिए create किया गया था 

इसलिए तब से लेकर अब तक वेप ब्राउज़र सिर्फ HTMLको

 ही दिखाता है, इसीलिए अगर आसान शब्द मैं कहूं तो यही 

होगा की, आप दुनिया के जितने वेबसाइट को देखते हैं उसका

 फाइनल output result HTML ही होता है अगर 

HTML में नहीं होगा तो आप समझ नहीं पाएंगे।

HTML KAISE BANA SAKTE HAI?

अगर आप HTML CREATE करना चाहते हैं तो इसके

लिए आपको notepad में HTML कोड टैग के साथ

लिखना होगा फिर आपको जब save करेंगे तो फाइल को

उसके नाम से साथ ही साथ  HTML से save करेंगे तो

HTML पेज create हो जाएगा! 



WEBSITE BANANE KE LIYE HTML 

SIKHNA JRURI HAI YA NHI?


अगर आप ही चाहते हैं की आप अपने खुद का वेबसाइट 

बनाएं तो आपको HTML से शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि

 दुनिया का कोई भी Language सीख लीजिए आपको 

वेबसाइट के लिए फाइनल Output HTML में ही दिखाना 

होगा इसलिए HTML सीखना बहुत जरूरी है .....

Umid karte hai ki aapko ye post achhi

lagi hogi.

Ager aapko ye post achhi lagi ho to hme

comment box mai bataye aur is post ko 

jyada see jyada शेयर Kare ..

Thank you so much...

Comments

Post a Comment